Latest
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देश पर हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर 16 जून से 30 जून तक चला। इसमें जिले के 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह के अनुसार, शिविर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, हॉकी, जूडो, टेनिस, वुशु और वॉलीबॉल सहित 10 खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5:30 से 7 बजे तक चला। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था। समापन समारोह में भामाशाह पदम जैन मुख्य अतिथि थे। खिलाड़ियों को राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह में संजय बिश्नोई, अतुल शर्मा, जनक सिंह, खेतपाल बिश्नोई और ओमप्रकाश सहित सभी अल्पकालीन प्रशिक्षक मौजूद रहे। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को रोज आंवला और चना दिया गया। समापन दिवस पर उन्हें दूध और केले का विशेष अल्पाहार भी दिया गया। आयोजन समिति ने शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। खिलाड़ियों ने इस शिविर को अपने लिए प्रेरणादायक बताया।
पंजाब नेशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की कथित मनमानी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने सोमवार शाम को जिला मुख्यालय स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मंडल प्रमुख को ज्ञापन प्रस्तुत कर आगमन ऐप रद्द करने, क्यूआर कोड, फीड बैक को वापस लेने, व्यवसाय वृद्धि और ग्राहक सेवा के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद करने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के उच्च प्रबंधन की ओर से द्विपक्षीय वार्ता को दरकिनार कर, द्विपक्षीय समझौते की सेवा शर्तों को एकतरफा कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी रूप से परिवर्तित करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई को प्रधान कार्यालय स्तर पर करने सम्बन्धी कर्मचारी विरोधी नीतियों को थोपने का कार्य किया जा रहा है। इसके विरोध में मंडल कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। आगामी 11 जुलाई को भी मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। 7 जुलाई को अंचल कार्यालय, जयपुर के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों का समर्थन किया जाएगा। राजस्थान राज्य में कार्यरत यूनियन के सदस्य 16 जुलाई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे। यदि प्रबंधन ने अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ा तो सघन आंदोलन करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिसमें 1 पुलिसकर्मी के चोट आई है। 80 पुलिसकर्मी का जाब्ता SDM, तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। कृषि उपज मंडी की जमीन पर ग्रामीण अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। उच्चैन SHO गिर्राज सिंह ने बताया कि कृषि उपज मंडी बनाने के लिए सरकार ने खरका गांव में जमीन आवंटित की हुई है। उस जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था और, खेती कर रहे थे। आज शाम 4 बजे राजस्व विभाग की टीम, SDM भारती गुप्ता, तहसीलदार दिनेश यादव अतिक्रमण हटाने के लिए खरका गांव में पहुंचे। उनके साथ थाने का जाब्ता और पुलिस लाइन का जाब्ता सहित 80 पुलिसकर्मी भी थे। जैसे ही प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटाने लगी इस दौरान वहां ग्रामीण आ गए और, कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्हें रोकने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना में 1 पुलिसकर्मी के मामूली चोट आई है। पथराव होता देख पुलिस ने ग्रमीणों को खदेड़ दिया। कुछ देर बाद समझाइश कर वापस अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। फिलहाल कार्रवाई जारी है। इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर
धौलपुर में सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत एक महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया। जिला न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने जिला कारागृह का दौरा किया। निरीक्षण टीम ने जेल की बैरकों का जायजा लिया। साथ ही रसोईघर, चिकित्सालय और लीगल एड क्लिनिक की व्यवस्थाओं को भी देखा। टीम ने बंदियों से सीधी बातचीत की। इस दौरान किसी भी बंदी ने जातिगत भेदभाव की शिकायत नहीं की। जेल में भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विभिन्न जातियों के बंदी मिलजुल कर भोजन बनाते हुए देखे गए। सभी बंदियों ने बताया कि उनके पास वकील हैं। उनकी न्यायिक कार्रवाई नियमित रूप से चल रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी., पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा और विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव मौजूद थीं। इनके अलावा सीएमएचओ, अन्य विभागों के अधिकारी, लीगल एड टीम और जेल अधीक्षक सुमन मीणा भी उपस्थित रहे।
झालावाड़ सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आईवाईसी ऐप से संबंधित जानकारियां पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना था। राष्ट्रीय संयोजक पवन मजीठिया और जिला प्रभारी यश गौतम की उपस्थिति में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. गिरिराज मीणा ने पिछले तीन माह की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में झालरापाटन विधानसभा अध्यक्ष दिलशन माली, डग विधानसभा अध्यक्ष वरुण मीणा और खानपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवराज गुर्जर सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जिला और विधानसभा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि गैरमौजूद रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा।
बूंदी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर में एक गरीब महिला को घर का सपना पूरा होने का रास्ता मिल गया। गोबरिया गांव की रामचंद्री मीणा को ग्राम पंचायत बम्बोरी में आयोजित शिविर में आबादी भूमि का पट्टा मिला। रामचंद्री वर्षों से अस्थायी निवास में रह रही थीं। उनके पास अपनी जमीन नहीं थी। इस कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रही थीं। शिविर में उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। ग्राम पंचायत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामचंद्री को आबादी भूमि का पट्टा जारी किया। भूमि का मालिकाना हक मिलते ही उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत कर लिया गया। अब उनके पक्के घर का निर्माण होगा। रामचंद्री ने कहा कि वे सालों से इस दिन का इंतजार कर रही थीं। उन्हें खुशी है कि उनका काम एक ही जगह पर आसानी से हो गया। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि यह पखवाड़ा जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर आया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय रामपुरा इकाई के द्वारा स्थाई शिक्षक व स्थाई प्राचार्य को लेकर नोडल अधिकारी को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रांत सहमंत्री चेतना पांचाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इकाई अध्यक्ष दिव्यांशी मुराडिया ने बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से स्थाई शिक्षक व स्थाई प्राचार्य की मांग के लिए सभी छात्राएं कन्या महाविद्यालय पहुंची हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि जल्द से जल्द स्थाई शिक्षक व स्थाई प्राचार्य महाविद्यालय में नहीं आते है तो विधार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में समस्त छात्राए उपस्थित रही। चेतना पांचाल ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं को शिक्षक व प्राचार्य की ही आवश्यकता होती है। महाविद्यालय में विद्या संभल योजना से सभी शिक्षक लगे हुए है। कक्षाएं निरंतर चल रही है लेकिन विद्या संभल योजना के शिक्षक बदलते रहते है। जिससे शिक्षक और छात्रा में जुड़ाव नहीं हो पाता और एक अच्छी उन्नति के लिए प्राचार्य का होना आवश्यक हैं।
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 26 लाख रुपए का सोना जब्त किया है। एक पैसेंजर रियाद से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वह अपने कपड़ों में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर लाया था। इसके बाद वह तीन अन्य व्यक्तियों के साथ इस सोने को राजस्थान के कुचामन-डीडवाना क्षेत्र लेकर जा रहा था। DRI टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोना करीब 1300 ग्राम है। DRI की ये कार्रवाई 29 जून की है। मामला आज सामने आया है। पकड़े गए चारों आरोपी शेरानी आबाद, डीडवाना, नागौर के रहने वाले हैं। विभाग ने चारों आरोपियों को सोमवार को जोधपुर की आर्थिक अपराध कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 11 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश दिया गया है। फिलहाल विभागीय जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में DRI की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी देश के अन्य हिस्सों में सोना तस्करी के कई मामले उजागर हो चुके हैं, जिनमें एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स और संगठित गिरोहों की भूमिका सामने आई है। जयपुर में नाइजीरियन मूल की महिला पर DRI की कार्रवाई इसी सप्ताह DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन मूल की महिला को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस (26 जून) के मौके पर हुई इस कार्रवाई में महिला के पास से लगभग 1.782 किलोग्राम एमफेटामाइन (ड्रग्स) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए बताई गई है। जानकारी के अनुसार, यह महिला दिल्ली से ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी। DRI ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला को पकड़ा और NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल एजेंसियां इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों और नेटवर्क की भी जांच में जुटी हैं। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है।
हनुमानगढ़ की रावतसर और सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस मामले में सप्लायर पकड़ने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक बड़े मामले में मध्य प्रदेश के नीमच जिले से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंद सिंह (60) के रूप में हुई है। वह धनेरिया खुर्द गांव का रहने वाला है। यह मामला 24 जून 2025 को सामने आया था। पुलिस ने लखूवाली चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान गणेशाराम, पंकज, मनीष बिश्नोई और संदीप को 53 किलो 376 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई थी। थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सरजीत, महमूद अली और महेंद्र कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। पीलीबंगा पुलिस ने 25 जून को एक अलग मामले में भीमसेन और नरेश कुमार उर्फ पीकू को 16 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कसवां को सौंपी गई थी। रावतसर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नरेश कुमार ने यह माल रमन बिहारी नामक व्यक्ति से खरीदा था। रावतसर पुलिस ने रमन बिहारी पुत्र भवानी लाल निवासी कवरपुरा जिला कोटा को भी अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस और NCB जोधपुर की टीम ने एक नशा सप्लायर के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ऑपरेशन संपोलिया के तहत की गई। मुख्य सप्लायर के घर से टीम को 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। इसके अलावा पिसाई मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया। टीम ने नशा सप्लायर के सहयोगी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शिव थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- जोधपुर एनसीबी एजेंसी की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस थाना शिव की टीम और एनसीबी जोधपुर के एसआई धीरेंद्र सिंह की टीम ने अंबावाड़ी निवासी कमल किशोर के घर दबिश दी। 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला कमल किशोर के घर से कुल 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। इसमें 22 किलो 310 ग्राम डोडा-पोस्त और डोडा-पोस्त चूरा 18 किलो 400 ग्राम था। घर से डोडा-पोस्त को पीसने में काम ली जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक चक्की, एक इलैक्ट्रानिक कांटा और अलग-अलग साइज की पॉलिथीन भी मिली। यहां सप्लायर का सहयोगी वीराराम मिला। आरोपी वीराराम पुत्र नींबाराम निवासी चक भैंसका को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कमल किशोर की तलाश की जा रही है। इस संबंध में शिव थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल कुंभाराम, ओमप्रकाश, महिपालसिंह, जोगाराम और महिला कॉन्स्टेबल नाथी बाई शामिल रही। नशा सप्लायरों की धरपकड़ का अभियान जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें अंतिम छोर तक सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। जो व्यक्ति जो छोटे-छोटे टुकड़ों में अवैध नशे की बिक्री करते है, यह अभियान उनके खिलाफ है। एसपी के नेतृत्व में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पश्चिमी राजस्थान में एक तरफ जहां बारिश की कमी की वजह से सूखे की समस्या रहती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में काजरी के प्रयासों से खजूर की उन्नत किस्म तैयार की गई है। आज से 10 साल पहले गुजरात के आनंद यूनिवर्सिटी से प्रयोग के तौर पर यहां लगाए गए पौधे अब यहां के किसानों को भी खजूर की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। काजरी के वैज्ञानिक डॉ. धीरज सिंह ने बताया- कजरी में आनंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात से 2015 में खजूर की एडीपी 1 किस्म के 160 पौधे लाकर संस्थान में रिसर्च शुरू किया गया था। इन पौधों को टिश्यू कल्चर तकनीक से तैयार किया गया। इनके परिणाम बेहतरीन आए। काजरी में वर्तमान में यह पौधे अच्छी उपज दे रहे हैं। उन्होंने बताया- खजूर के एक पौधे पर 180 से 200 किलो की उपज होती है। एक पौधे का खर्च 2.5 से 5 हजार तक होता है। इन पौधों में 3 साल बाद खजूर लगना शुरू हो जाता है। जिनकी उम्र 30 वर्ष तक होती है एक पेड़ पर 7 से 10 गुच्छे लगते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम में राजस्थान में खास तौर पर सूखे की समस्या रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खजूर का पौधा किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि इस पौधे के लिए पानी अधिक चाहिए होता है लेकिन खास बात यह है कि यह पौधा खारे पानी में भी उग सकता है ल। इतना ही नहीं यदि इसमें गुणवत्तापूर्ण तरीके से ट्रीट किया हुआ पानी उपयोग लिया जाए तो भी यह पौधा उग सकता है। खेती किसानी करने वाले किसानों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में आसानी से 156 पौधे लगाकर खेती शुरू की जा सकती है जिनमें से 7 नर पौधे होने चाहिए। खजूर के पौधे को पानी के साथ ही तेज धूप भी चाहिए। राजस्थान में पड़ने वाली तेज धूप खजूर के पौधों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। इसके अलावा इन्हें उच्च गुणवत्ता वाले ड्रायर में सुखाकर विदेशों तक एक्सपर्ट भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खजूर के पौधे को उगाने का सबसे बेहतरीन समय जुलाई, अगस्त से सितंबर होता है। जबकि फरवरी मार्च से अप्रैल में इन पौधों पर फ्रूट लगने शुरू हो जाते हैं।
बूंदी के नैनवां थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के बोरदा निवासी करण सिंह उर्फ महेन्द्र (37) के रूप में हुई है। मामला 148 डी हाईवे से बटवाडिया चौराहे तक सड़क मरम्मत कार्य से जुड़ा है। फरियादी ने बताया कि कीरो के झोपड़े के पास स्थित डामर प्लांट से ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य मशीनें चोरी हो गईं। इस पर थाना नैनवां में मुकदमा नंबर 22/25 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई की गई। वृताधिकारी नैनवां राजूलाल मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा की टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा के अलावा हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशचंद, कॉन्स्टेबल बल्लो सिंह और राकेश शामिल थे।