बाड़मेर जिले की शिव पुलिस और NCB जोधपुर की टीम ने एक नशा सप्लायर के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ऑपरेशन संपोलिया के तहत की गई। मुख्य सप्लायर के घर से टीम को 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। इसके अलावा पिसाई मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया। टीम ने नशा सप्लायर के सहयोगी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शिव थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- जोधपुर एनसीबी एजेंसी की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस थाना शिव की टीम और एनसीबी जोधपुर के एसआई धीरेंद्र सिंह की टीम ने अंबावाड़ी निवासी कमल किशोर के घर दबिश दी। 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला कमल किशोर के घर से कुल 40 किलो 710 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। इसमें 22 किलो 310 ग्राम डोडा-पोस्त और डोडा-पोस्त चूरा 18 किलो 400 ग्राम था। घर से डोडा-पोस्त को पीसने में काम ली जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक चक्की, एक इलैक्ट्रानिक कांटा और अलग-अलग साइज की पॉलिथीन भी मिली। यहां सप्लायर का सहयोगी वीराराम मिला। आरोपी वीराराम पुत्र नींबाराम निवासी चक भैंसका को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कमल किशोर की तलाश की जा रही है। इस संबंध में शिव थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल कुंभाराम, ओमप्रकाश, महिपालसिंह, जोगाराम और महिला कॉन्स्टेबल नाथी बाई शामिल रही। नशा सप्लायरों की धरपकड़ का अभियान जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें अंतिम छोर तक सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। जो व्यक्ति जो छोटे-छोटे टुकड़ों में अवैध नशे की बिक्री करते है, यह अभियान उनके खिलाफ है। एसपी के नेतृत्व में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Click here to
Read more