जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए सात दिवसीय एम्पावर योर सेल्फ प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 24 से 30 जून तक टीचिंग-लर्निंग सेंटर की ओर से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को डिजिटल कौशल से लैस किया गया। पहले दिन प्राध्यापिका स्वाती शर्मा ने एमएस वर्ड और नोटिस डिजाइन की जानकारी दी। दूसरे और तीसरे दिन प्राध्यापिका दिव्या शर्मा ने एमएस एक्सेल के बुनियादी उपयोग और साइबर सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। चौथे दिन दिलिप करोल ने इंटरनेट और कनेक्टिविटी पर चर्चा की। पांचवें दिन स्वाती शर्मा ने ईमेल और गूगल ड्राइव का प्रशिक्षण दिया। छठे दिन प्रतिभागियों को ऑनलाइन असाइनमेंट दिया गया और सातवें दिन परीक्षा ली गई। समापन पर प्रयोगशाला सहायक गोविंद सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन दिया। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टीना सिंह भदौरिया ने किया। टीएलसी के सदस्य डॉ. रीमा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ. भारती गोधवानी और रूखसार खान की सक्रिय भूमिका रही। केंद्र समन्वयक डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Click here to
Read more