हनुमानगढ़ की रावतसर और सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस मामले में सप्लायर पकड़ने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक बड़े मामले में मध्य प्रदेश के नीमच जिले से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंद सिंह (60) के रूप में हुई है। वह धनेरिया खुर्द गांव का रहने वाला है। यह मामला 24 जून 2025 को सामने आया था। पुलिस ने लखूवाली चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान गणेशाराम, पंकज, मनीष बिश्नोई और संदीप को 53 किलो 376 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई थी। थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल सरजीत, महमूद अली और महेंद्र कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। पीलीबंगा पुलिस ने 25 जून को एक अलग मामले में भीमसेन और नरेश कुमार उर्फ पीकू को 16 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कसवां को सौंपी गई थी। रावतसर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नरेश कुमार ने यह माल रमन बिहारी नामक व्यक्ति से खरीदा था। रावतसर पुलिस ने रमन बिहारी पुत्र भवानी लाल निवासी कवरपुरा जिला कोटा को भी अब गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Click here to
Read more