भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिसमें 1 पुलिसकर्मी के चोट आई है। 80 पुलिसकर्मी का जाब्ता SDM, तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। कृषि उपज मंडी की जमीन पर ग्रामीण अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। उच्चैन SHO गिर्राज सिंह ने बताया कि कृषि उपज मंडी बनाने के लिए सरकार ने खरका गांव में जमीन आवंटित की हुई है। उस जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया हुआ था और, खेती कर रहे थे। आज शाम 4 बजे राजस्व विभाग की टीम, SDM भारती गुप्ता, तहसीलदार दिनेश यादव अतिक्रमण हटाने के लिए खरका गांव में पहुंचे। उनके साथ थाने का जाब्ता और पुलिस लाइन का जाब्ता सहित 80 पुलिसकर्मी भी थे। जैसे ही प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटाने लगी इस दौरान वहां ग्रामीण आ गए और, कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्हें रोकने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना में 1 पुलिसकर्मी के मामूली चोट आई है। पथराव होता देख पुलिस ने ग्रमीणों को खदेड़ दिया। कुछ देर बाद समझाइश कर वापस अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। फिलहाल कार्रवाई जारी है। इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर
Click here to
Read more