बूंदी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर में एक गरीब महिला को घर का सपना पूरा होने का रास्ता मिल गया। गोबरिया गांव की रामचंद्री मीणा को ग्राम पंचायत बम्बोरी में आयोजित शिविर में आबादी भूमि का पट्टा मिला। रामचंद्री वर्षों से अस्थायी निवास में रह रही थीं। उनके पास अपनी जमीन नहीं थी। इस कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रही थीं। शिविर में उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। ग्राम पंचायत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामचंद्री को आबादी भूमि का पट्टा जारी किया। भूमि का मालिकाना हक मिलते ही उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत कर लिया गया। अब उनके पक्के घर का निर्माण होगा। रामचंद्री ने कहा कि वे सालों से इस दिन का इंतजार कर रही थीं। उन्हें खुशी है कि उनका काम एक ही जगह पर आसानी से हो गया। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया और कहा कि यह पखवाड़ा जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर आया है।
Click here to
Read more