टोंक की दूनी थाना पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 3 गिरफ्तारी वारंटी और 7 अन्य विवादों में वांछित आरोपी शामिल हैं। इनमें से 2 को पौने तीन किलो से ज्यादा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि पहली कार्रवाई में पुलिस ने जयपुर-कोटा फोरलेन के पास पर संथली गांव से 2 किलो 280 ग्राम अवैध गांजा के साथ दूनी थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 युवक राजेश और बद्रीलाल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 बाइक, 2200 रुपये और 3 एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किए है।
इसकी जांच घाड़ थाना प्रभारी हरिराम वर्मा कर रहे है। घाड़ थाना प्रभारी प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। मंगलवार को इन्हे फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी कार्रवाई में अवैध बजरी खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। यह कार्रवाई बन्थली क्षेत्र में की गई। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 3 गिरफ्तारी वारंटी और 7 अन्य को पकड़ा
तीसरी कार्रवाई में आवां क्षेत्र से हंसराज मीणा के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देसी शराब जब्त किए है। साथ ही आवां कंजर बस्ती में 500 लीटर हथकढ़ शराब बनाने की वास नष्ट की गई। चौथी कार्रवाई में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 3 गिरफ्तारी वारंटी और 7 अन्य गैरसायल आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज, सूरज मल, युगराज, अभिषेक, विवेक, राजकुमार, महावीर, भागचंद, पियूष और मनोज बैरवा शामिल हैं।
Click here to
Read more