झालावाड़ सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आईवाईसी ऐप से संबंधित जानकारियां पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना था। राष्ट्रीय संयोजक पवन मजीठिया और जिला प्रभारी यश गौतम की उपस्थिति में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. गिरिराज मीणा ने पिछले तीन माह की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में झालरापाटन विधानसभा अध्यक्ष दिलशन माली, डग विधानसभा अध्यक्ष वरुण मीणा और खानपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवराज गुर्जर सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जिला और विधानसभा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि गैरमौजूद रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की गई रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा।
Click here to
Read more