झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश करने वाले 2 भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के उपरला गांव का है। घटना को लेकर पीड़ित ने 1 फरवरी को चौहटन थाने में मामला दर्ज कराया था। आरोपियों को पुलिस गुजरात के डीसा से पकड़कर लाई है। चौहटन थानाधिकारी राजूराम ने बताया- थाना इलाके के उपरला गांव निवासी रामजीवन विश्नोई ने 1 फरवरी को पर्चा बयान दिया था। इसमें रामजीवन ने बताया था कि उपरला गांव निवासी भाइयों छोटाराम और मालाराम ने उस पर जानलेवा हमला किया था। दोनों ने रामजीवन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया था। 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था चौहटन थानाधिकारी राजूराम ने बताया- मामले में एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। एसपी की ओर से दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। उन्हें थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल किया गया। गुजरात से लेकर आई पुलिस चौहटन थाने के एएसआई गिरधारीराम के नेतृत्व में बनी टीम ने सूचना व तकनीकी के आधार पर जगह-जगह दबिश दी। इस दौरान आरोपियों के डीसा (गुजरात) में होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने डीसा से फरार आरोपी छोटाराम पुत्र दीपाराम व मालाराम पुत्र दीपाराम उपरला को डिटेन कर लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने में कॉन्स्टेबल गोपाल जाणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Click here to
Read more