सीकर शहर में इस्कॉन की ओर से सातवीं जगन्नाथ रथ यात्रा भव्य रूप से निकाली जा रही हैं। यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर कल्याणजी का मंदिर, शीतला चौक, जाट बाजार, तापड़िया बगीची होते हुए जैन भवन, बजाज रोड पहुंचेंगी। रथ यात्रा में युगधर्म और हरिनाम संकीर्तन भी हो रहा हैं। बता दें कि सीकर में पहली बार यह यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को निकाली जा रही है, जो पुरी (ओडिशा) में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के साथ मेल खाती है। रथ यात्रा की थीम 'नीली'
इस बार रथ यात्रा की थीम नीली रखी गई है। भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा महारानी नीली पोशाक में दर्शन दे रहे हैं। रथ की सजावट, फूल, भक्तों की वेशभूषा, माताओं की साड़ी और बच्चों की टी-शर्ट भी नीले रंग की है। भगवान की मूर्तियां इस्कॉन जयपुर से सीकर पहुंची है। रथ को विदेशी फूलों से सजाया गया है। इस्कॉन के प्रवक्ता ललित गोविंद दास ने बताया- राधे श्यामानंद महाराज जगन्नाथ कथा और हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं। 56 भोग की झांकी भी सजाई गई है और भगवान को विशेष प्रसाद खाजा अर्पित किया गया है जिसे फतेहपुर के कारीगरों ने तैयार किया है। इस भोग को यात्रा मार्ग में भक्तों में वितरित किया जा रहा है। श्रीधाम वृंदावन और इस्कॉन जयपुर मंदिर की गोपीनाथ मंडल की टीम के साथ स्थानीय भक्त भी संकीर्तन में शामिल हुए हैं। शहरवासियों द्वारा रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
Click here to
Read more