Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    citynews

    परिवार ने रील को स्टेटस लगाकर दी अंतिम विदाई:लिव-इन पार्टनर के घर फंदा लगाने वाली युवती बोलती थी-सरकारी नौकरी लगने पर पापा को मना लूंगी

    1 week ago

    नागौर के सहदेव भाकर हत्याकांड के बाद उसकी लिव-इन पार्टनर करिश्मा चौधरी ने सुसाइड कर लिया था। करिश्मा सहदेव को बोलती थी सरकारी नौकरी लगने पर घर के गृह प्रवेश में अपने पापा को बुलाऊंगी और उन्हें राजी कर लूंगी कि आज मेरे सहदेव के पास सब कुछ है। सहदेव और करिश्मा ने 22 जनवरी 2025 को मकान का निर्माण शुरू करवाया था, जो कुछ ही दिन में बनकर तैयार होने वाला था। दोनों ने कोचिंग का ऑनलाइन कोर्स भी ले रखा था। सहदेव 15 घंटे पढ़ाई करता था, ताकि वह सरकारी नौकरी लग जाए। हालांकि करिश्मा की यह इच्छा अधूरी रह गई। अब परिजन सहदेव और करिश्मा की रील को अपने स्टेटस पर लगाकर दोनों को अंतिम विदाई दे रहे हैं। पहले देखिए सहदेव-करिश्मा का निर्माणाधीन घर... परिजनों ने बहू की तरह करिश्मा का अंतिम संस्कार किया, सभी रस्में निभाईं। लाल चुनरी ओढ़ाकर करिश्मा को विदा किया। सहदेव के बड़े भाई प्रेमसुख भाकर (करिश्मा के जेठ) का आरोप है कि सहदेव की हत्या के बाद करिश्मा डिप्रेशन में आ गई थी, वो बार-बार कहती थी कि अब तक सभी आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए हैं? वह चाहती थी कि सभी पकड़े जाए और उन्हें फांसी हो जाए। परिजनों का आरोप है कि करिश्मा ने सुसाइड नहीं किया ये डबल मर्डर है। सहदेव के हत्यारों की वजह से करिश्मा ने सुसाइड किया है। ये डबल मर्डर है। पढ़िए- ऑनर किलिंग के बाद प्रेमिका के सुसाइड की कहानी… रातंगा का सहदेव, धारणा की करिश्मा सहदेव की शादी साल 2018 में रातंगा के पास के ही खुशिया गांव की चंदा देवी के साथ हुई थी। सहदेव की उससे नहीं बनती थी। वो चंदा को तलाक देना चाहता था। इधर, धारणा निवासी करिश्मा का बचपन में ही बाल विवाह हुआ था, बालिग होने पर परिजन उसे ससुराल जाने का दबाव बना रहे थे। इसी दौरान तरनाऊ गांव में नर्सिंग की पढ़ाई करने गई करिश्मा की मुलाकात सहदेव से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो साथ रहने की सोची। सहदेव नर्सिंग ऑफिसर बनकर करिश्मा के साथ रहना चाहता था। 2024 में सहदेव ने जायल कोर्ट में अपनी पत्नी चंदा से तलाक के लिए अर्जी पेश कर दी। पुलिस प्रोटेक्शन की डिमांड भी की थी इसी बीच करिश्मा के घरवालों ने उस पर मुकलावा (विवाह के बाद ससुराल जाना) करने का दवाब बनाया। मामला बढ़ते देख करीब 9 महीने पहले सहदेव और करिश्मा भाग गए। दोनों ने जयपुर आकर अपने लिव इन रिलेशन के कागजात तैयार कर लिए। दो- तीन दिन गायब रहने के बाद दोनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यहां पुलिस के सामने दोनों ने घरवालों की तरफ से मिली धमकियों के बारे में बताया और साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही पुलिस प्रोटेक्शन की डिमांड भी की थी। करिश्मा के परिजनों पर हत्या का आरोप सहदेव 13 जून को अजमेर में नर्सिंग का एग्जाम देने गया था। परिजनों का आरोप है कि बस स्टैंड पर करिश्मा के घरवालों ने उसे किडनैप कर लिया था। सहदेव की बॉडी को रातंगा गांव के पास एक खेत में पड़ी मिली थी। करिश्मा के पिता बस्तीराम, चाचा रामकिशोर, रामप्रसाद, बहन ललिता, जीजा महिपाल, दूसरे जीजा राजू और फूफा हड़मान पर हत्या का आरोप लगा। पुलिस सहदेव की हत्या के मामले में अब तक कूनाराम, ओमप्रकाश और रामकिशोर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कूनाराम करिश्मा का बड़ा ससुर है। रामकिशोर चाचा है और ओमप्रकाश करिश्मा के जीजा के मामा का लड़का है। करवा चौथ का व्रत भी किया था परिजनों के अनुसार, सहदेव और करिश्मा छुप-छुप कर जैसलमेर, मुंबई और गोवा भी घूमने गए थे। करिश्मा ने 20 अक्टूबर को सहदेव के लिए करवा चौथ का व्रत किया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। दोनों ने साथ में रील्स भी बनाई थी। अब परिजन उन्हीं रील को अपने स्टेटस पर लगाकर दोनों को अंतिम विदाई दे रहे हैं। ............................................. करिश्मा के सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... लिव-इन पार्टनर की हत्या की तो करिश्मा ने किया सुसाइड:नागौर में परिवार वालों ने 13 दिन पहले मारा था, प्रेमी के घर ही फंदा लगाया नागौर के सहदेव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। उसकी लिव-इन पार्टनर करिश्मा चौधरी ने आज सुबह सहदेव के घर में ही सुसाइड कर लिया। परिवार को करिश्मा अपने कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली। आरोप है कि 13 दिन पहले करिश्मा के परिवार ने अजमेर में सहदेव की हत्या कर दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट से 7 दिन की राहत:30 जून को खत्म हो रही थी अंतरिम जमानत, अब 7 जुलाई तक रहेंगे बाहर
    Next Article
    सीकर में 24 फीट ऊंचे रथ में निकली जगन्नाथ रथयात्रा:नीली थीम पर विदेशी फूलों से की गई सजावट, कोटा में तैयार हुआ 2.50 टन वजनी रथ

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment