कोटा शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश फुटवियर की दुकान में चप्पल लेने के बहाने आया था। मौका देखकर गल्ले से नगदी निकालकर फरार हो गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दुकानदार ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। शहादत ने बताया- उनकी मस्जिद गली में सागर फुट वियर नाम से दुकान है। रविवार सुबह साढ़े 8 बजे करीब पिता दुकान पर थे। एक व्यक्ति दुकान पर चप्पल लेने आया। उसने पिता को बातों में उलझाया और दो-तीन वैरायटी की चप्पल देखी। उस दौरान बदमाश गल्ले के पास आकर खड़ा हो गया। उसने मौका देखकर गल्ले को खोला और उसमें रखी नगदी निकालकर अपनी पेंट की पीछे के जेब में रख ली। फिर बिना चप्पल लिए ही दुकान से चला गया। थोड़ी देर बाद पिता की गल्ले पर नजर पड़ी तो चोरी का पता लगा। गल्ले में से तीन हजार की चोरी हुई है। हुलिए से बदमाश बेलदार लग रहा है। वो दुकान में 3 से 4 मिनट रुका। सुबह का वक्त था, दुकान खोली ही थी। चाबी भी गल्ले में लगी हुई थी।
Click here to
Read more