डूंगरपुर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पार्षदों ने जनता के कामों में देरी और आरयूआईडीपी के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। बैठक में सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन और कार्यवाहक आयुक्त सांवरलाल अबासरा सहित सभी पार्षद मौजूद रहे। भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के पार्षदों ने कई मुद्दे उठाए। इनमें नामांतरण में देरी, निर्माण स्वीकृति में विलंब और नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण शामिल थे। पार्षदों ने आरयूआईडीपी की ओर से खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने का मुद्दा भी उठाया। सभापति ने तकनीकी अधिकारियों को शहर में बिगड़ी सड़कों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही आरयूआईडीपी के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने को कहा। बैठक के दौरान सभापति और कार्यवाहक आयुक्त के बीच तीखी बहस हुई। आयुक्त ने सभापति पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। जवाब में सभापति ने काम न होने पर आयुक्त से पद छोड़ने की बात कही। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। वार्ड 3 के सामुदायिक भवन का नाम सती सुरमाल दास और वार्ड 39 के भवन का नाम भेरो सिंह शेखावत के नाम पर रखा गया। आरएनटी कॉलोनी चौराहे का नाम श्रीराम चौराहा किया गया। साथ ही शहर में बिना नगर परिषद की एनओसी के मेले नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।
Click here to
Read more