श्रीगंगानगर में गंगनहर में 2500 क्यूसेक सिंचाई पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन शुक्रवार को आज 12वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन की अगुआई करणपुर विधायक रूपेन्द्र कुन्नर कर रहे हैं। धरने के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि जिले के हजारों किसान पानी की अनुपलब्धता के कारण बर्बादी की कगार पर हैं। कपास की बिजाई पहले ही विलंब से हुई और अब पानी नहीं मिलने से फसलें सूखने लगी हैं। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से 2500 क्यूसेक पानी नहीं छोड़ा गया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। विधायक कुन्नर ने कहा कि गंगनहर श्रीगंगानगर की जीवनरेखा है और जब तक पर्याप्त पानी नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 जून को जिलेभर के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल होंगे। धरना स्थल पर कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष कमला विश्नोई, किसान नेता रिछपाल पूनिया, जिला परिषद सदस्य हेमा रोझ, मंगल सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष रामदेव ढाका, डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष जगदीश इंदलिया, पूर्व विधायक राजकुमार गोड़, पूर्व जिला प्रमुख मनिंदर कौर नंदा, नमिता शेट्टी पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, राधा नायक, पार्षद ऋतु धवन सहित अनेक जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे। महिला किसानों की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है। महिलाएं अपने हक की लड़ाई में पूरी मजबूती से धरना स्थल पर डटी हुई हैं। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे अंचल के किसानों का है। जब तक मांगे नहीं मानी जातीं, आंदोलन थमेगा नहीं। संघर्ष समिति ने सरकार को अंतिम चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पानी नहीं मिला तो आंदोलन जिलेभर में फैल जाएगा। धरना श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के पास गंगासिंह चौक पर पिछले 12 दिनों से चल रहा है, जहां गंगनहर से जुड़े गांवों के किसान रोजाना पहुंच रहे हैं। आंदोलन का असर सियासी हलकों में भी महसूस किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। इस बीच, जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि श्रीगंगानगर और पंजाब के फाजिल्का जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में नहरों से पानी चोरी रोकने के लिए समन्वित कार्रवाई पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान क्षेत्र में गश्ती दल और पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जिससे नहरों की निगरानी की जा सके। फाजिल्का की कलेक्टर अमृतपाल कौर संधू ने भरोसा दिलाया कि पंजाब क्षेत्र में भी पानी चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि पंजाब में पुलिस रोजाना नहरी क्षेत्र की निगरानी करेगी और सिंचाई विभाग से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। दोनों जिलों में संयुक्त निगरानी टीम गठित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Click here to
Read more