भरतपुर में करोड़ों की 3 बीघा जमीन को लेकर पूर्व राजपरिवार और मिशनरी स्कूल के बीच विवाद चल रहा है। सोमवार को पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिनसिनवार ने आरोप लगाया कि जमीन पर सेंट पीटर्स स्कूल ने कब्जा कर रखा है। राजस्व रिकॉर्ड में जमीन हमारी है। SDM को पत्थरगढ़ी के लिए एप्लिकेशन दी थी, वह पटवारघर से गायब हो गई। स्कूल में अफसरों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में मिलीभगत चल रही है। उधर, SDM राजीव शर्मा का कहना है कि पत्थरगढ़ी के आदेश देना कोर्ट का काम है। यह एसडीएम क्षेत्राधिकार नहीं है। लक्ष्यराज सिनसिनवार ने कहा- 15 जून को एसडीएम राजीव शर्मा को पुश्तैनी जमीन की पैमाइश से जुड़ी पत्थरगढ़ी की एप्लिकेशन दी। वह एप्लिकेशन तहसील कार्यालय भेजी गई। इसके बाद पटवार ऑफिस आई। पटवारघर में एप्लिकेशन रिसीव भी हुई। 27 जून को पता चला कि पटवारघर ऑफिस से एप्लिकेशन गायब हो गई। आरोप- मंत्री जवाहर बेढम भी निर्देश दे चुके थे तत्कालीन कलेक्टर अमित यादव ने पत्थरगढ़ी के निर्देश दिए थे। अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। पत्थरगढ़ी के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी निर्देश दे चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा। भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में बिजलीघर रोड के पास हमारा आवास गुलजार बाग कोठी है। उसके पास सेंट पीटर्स स्कूल है। कोठी और स्कूल के बीच 3 बीघा का मैदान है। जिस पर स्कूल ने कब्जा किया हुआ है। हमारे पूर्वजों ने साढ़े चार बीघा में डेढ़ बीघा जमीन स्कूल के लिए दान की थी। बाकी 3 बीघा पर स्कूल ने कब्जा कर लिया। SDM बोले- पत्थरगढ़ी के आदेश देना कोर्ट का काम एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया- पत्थरगढ़ी के आदेश देना कोर्ट का काम है। कब्जा दिलाना भी कोर्ट का काम है। मेरे पास एप्लिकेशन आई थी, वह तहसीलदार को फॉर्वर्ड कर दी। एप्लिकेशन कहां से गायब हुई इसकी सूचना नहीं है। जमीन को लेकर जो भी मैटर है उस पर भरतपुर विकास प्राधिकरण (बीडीए) विचार करेगा, यह मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है। प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिनसिनवार ने कहा- सेंट पीटर्स स्कूल क्रिश्चियन मिशनरी की ओर से संचालित होती है। स्कूल में प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं। प्रशासन पर स्कूल की पकड़ है। स्कूल ने अपनी परिधि में चारों तरफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। दो महीने पहले नगर निगम ने संज्ञान लेकर एक दीवार को तोड़ा था। उसी समय हमने भी अपनी जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास किया। उन्होंने कहा- पुलिस प्रशासन ने सेंट पीटर्स स्कूल प्रबंधन की पूरी मदद की। मेरे एक आदमी को हिरासत में ले लिया था। उसी दिन मेरी मां भावना फौजदार को जमीन संबंधी कागजों के साथ थाने बुलाया था। पीछे से पुलिस मेरे घर गुलजार बाग कोठी में घुस गई थी। सेंट पीटर्स स्कूल के प्रिंसिपल के सामने प्रशासन असहाय बना हुआ है। पिता ने स्कूल को डेढ़ बीघा जमीन दान की थी लक्ष्यराज सिनसिनवार ने बताया- मेरे पिता कुंवर प्रद्युम्न सिंह ने 1964 में डेढ़ बीघा जमीन सेंट पीटर्स स्कूल को दी थी। इसके अलावा हमारी वहां 3 बीघा जमीन थी। इस पर खेती होती थी। अब हम जब भी अपनी जमीन पर कुछ निर्माण करवाने के लिए जाते हैं तो सेंट पीटर्स स्कूल प्रशासन दबंगई दिखाता है। लक्ष्यराज सिनसिनवार का ताल्लुक भरतपुर के पूर्व सिनसिनवार राजवंश से है। इनमें महाराजा सूरजमल इस राजवंश के सबसे प्रसिद्ध शासकों में से एक थे। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी सिनसिनवार वंश से संबंध रखते हैं। इस नाते से लक्ष्यराज विश्वेंद्र सिंह के छोटे भाई हैं। यह खबरें भी पढ़ें भरतपुर के पूर्व राजपरिवार और मिशनरी स्कूल में विवाद:लक्ष्यराज बोले- हमारी जमीन दबाई, फादर ने चैलेंज दिया- दीवार गिराकर बताओ भरतपुर के पूर्व राजपरिवार और मिशनरी स्कूल प्रबंधन के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। पूर्व राजपरिवार के सदस्य कुंवर लक्ष्यराज ने मिशनरी स्कूल प्रबंधन पर 3 बीघा जमीन दबाने का आरोप लगाया है। कहा- स्कूल के फादर ने चैलेंज किया कि दीवार गिराकर दिखाओ। दीवार गिराई तो पुलिस बुला ली। पुलिस ने 6 घंटे थाने में बैठाए रखा और बिना वारंट घर की तलाशी ली। कुंवर लक्ष्यराज महाराजा सूरजमल की 14वीं पीढ़ी हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
Click here to
Read more