Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    citynews

    ओमान से चूरू की युवती का ब्रेन वॉश:घर से रुपए और गहने लेकर पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट, उड़ान भरने से पहले पुलिस ने किया डिटेन

    5 days ago

    चूरू जिले के तारानगर से घर से भागी युवती को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से डिटेन किया है। युवती सोशल मीडिया के जरिए ओमान में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम के सम्पर्क में थी। मोहम्मद इस्लाम ने युवती को अच्छी लाइफ स्टाइल और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने का झांसा देकर ब्रेन वॉश किया था। आरोपी ने ही खुद युवती का तीन महीने पहले पासपोर्ट बनवाया था। आरोपी का इरादा युवती को ओमान के मस्कट में ले जाकर बेचने का था। युवती को ओमान बुलाया एसपी जय यादव ने बताया कि तारानगर की 18 वर्षीय युवती को सोशल मीडिया के जरिए मो. इस्लाम ने अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने युवती को ओमान आने के लिए कहा। युवती ने अपने घर में झूठ बोलकर तीन-चार महीने पहले पासपोर्ट बना लिया। इनकी प्लानिंग लंबे समय से चल रही थी। युवक मो. इस्लाम ओमान के मस्कट में रहता है। उसने युवती से अपने घर से सोना-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर साथ में लाने के लिए कहा। एयरपोर्ट तक आने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की एसपी ने बताया कि युवक ने घर से एयरपोर्ट तक आने के लिए गाड़ी और सारी व्यवस्था की। वहीं ओमान एयरपोर्ट पर लेने के लिए आने की बात कही। युवती इसके झांसे में फंस गई। युवती रविवार को घर से सोने-चांदी के गहने और एक लाख रुपए लेकर युवक के कहे अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंची। युवती ने एयरपोर्ट पर अपना इमिग्रेशन भी करवा लिया। एसपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस को पता चला कि युवती ओमान जा रही है। युवती के परिजनों को पता चला कि युवक द्वारा युवती को फंसा लिया गया हैं। एसपी यादव ने कहा कि तारानगर से दिल्ली पहुंचने तक चार से पांच घंटे लग जाते और हमारे पास केवल दो घंटे थे। उसकी शाम सात बजे की फ्लाइट थी। फ्लाइट में बैठने वाली लाइन से किया डिटेन एसपी ने बताया कि हमारी टीम ने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट एसीपी से संपर्क किया। एसीपी ने ईमेल भेजने के लिए कहा। जिसके बाद एयरपोर्ट एसएचओ से हमारा संपर्क हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संपर्क कर लिया गया। हमारी ओर से यहां से ऑफिशियल ईमेल भी करवा दिया गया। युवती फ्लाइट में बैठने वाली लाइन में लगी हुई थी। उसी समय वहां पर दिल्ली पुलिस ने युवती को डिटेन कर लिया। युवती को वापस लेने के लिए हमारी टीम भी पहुंच गई। टीम युवती को डिटेन कर वापस ले आई। युवती को तस्करों के चंगुल से बचाया एसपी ने बताया कि युवती फ्लाइट में बैठ जाती और ओमान चली जाती। संभवतया जिस युवक ने युवती को फंसाया था। उसके साथ या युवती को बेच दिया जाता या मानव तस्करी में लिप्त करवाया जाता। युवती के साथ बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन हमारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर युवती को तस्करों के चंगुल से बचा लिया। इस कार्रवाई में हमारी टीम, दिल्ली पुलिस, एयरपोर्ट दूतावास का बड़ा सहयोग रहा। इसी से ही युवती का जीवन बच पाया। बच्चों को लेकर जागरूक रहें पेरेंट्स एसपी ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि परिजन अपने बच्चों का मोबाइल पर किए जाने वाले कामों पर ध्यान रखें। हमेशा ध्यान रखें कि हमारे बच्चे सोशल मीडिया पर किसके संपर्क में हैं। कई लोग विदेशों में ऐसे बैठे हुए हैं जो हमारे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। किसी तरह विदेश बुलाकर मानव तस्करी में लिप्त कर देते हैं या बेच दिया जाता हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मरीजों की शिकायत-SMS हॉस्पिटल में ​डॉक्टर नहीं मिलते:बोले- नर्सिंग स्टाफ का मरीजों के लिए बर्ताव सही नहीं; पार्किंग में अवैध वसूली
    Next Article
    बाड़मेर में बॉर्डर पर 420 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:BSF, राजस्थान-पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन; इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े 9 लोग गिरफ्तार

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment