राजस्थान में माटीकला को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने सोमवार को चूरू के प्रजापति भवन का दौरा किया। उन्होंने माटीकला कामगारों और दस्तकारों के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में हिस्सा लिया। टाक ने बताया कि सरकार माटीकला कामगारों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। चूरू में 60 बिजली से चलने वाली स्वचालित चाक और मिट्टी गूंथने की मशीनें स्वीकृत की गई हैं। ये मशीनें कामगारों को निःशुल्क दी जाएंगी। कामगारों को प्रशिक्षण देने की भी योजना है। इससे वे स्वरोजगार और आय वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने कामगारों से अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और स्वरोजगार ऋण योजनाएं शामिल हैं। नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत होने वाले शिविरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भाजपा नेता ओम सारस्वत, कमला प्रजापत, संजय टाक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Click here to
Read more