धौलपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि रिंग रोड चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध कट्टा लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमल सिंह पुत्र रामभरोसी बताया। वह बिदरपुर थाना कंचनपुर, धौलपुर का रहने वाला है। तलाशी के दौरान आरोपी के पेंट की बाईं जेब से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने जब उससे हथियार का लाइसेंस मांगा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ आयुध संशोधन अधिनियम 2019 की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Click here to
Read more