जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में प्रशासन के नए नियमों से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर प्रबंधन ने वीआईपी लोगों को सुविधा देने के लिए आम भक्तों को भगवान के दर्शन 25 फीट की दूरी से करने का नियम बनाया है। इसके साथ ही दर्शन का समय भी केवल 40 सेकेंड तक सीमित कर दिया गया है। मंदिर में होने वाले बदलावों पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि एकादशी और रविवार को जयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। नई व्यवस्था से बुजुर्गों और कमजोर नजर वाले लोगों को ठाकुर जी के दर्शन में काफी दिक्कत हो रही है। प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन पर भी रोक लगा दी है। पहले माताएं और बहनें प्रांगण में बैठकर भजन-कीर्तन करती थीं। अब मंदिर प्रांगण में बैठने की भी अनुमति नहीं है। भारद्वाज ने मंदिर प्रशासन से आग्रह किया है कि वे भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई ऑप्शनल व्यवस्था करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इस फैसले को वापस नहीं लेता है, तो जयपुर के लाखों भक्त अपने ठाकुर के चरण दर्शन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
Click here to
Read more