जिले में इन दिनों मानसून मेहरबान है। लगातार बारिश का दौर जारी है। हालांकि, कभी दिन में धूप खिलती है तो कभी बादलों के साथ उमस भी बनी रहती है। लेकिन इसके बाद फिर से शाम को मौसम ठंडी हवा के साथ बदलता हुआ तेज बारिश में बदल रहा है। गुरुवार शाम को शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही लेकिन शुक्रवार सुबह फिर कही कही धूप खिली तो कही बादल छाए हुए हैं। सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश गुरुवार रात 8 बजे से अब तक हुई बारिश के रिकॉर्ड को देखें तो सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 एमएम, सल्लोपाट में 110 एमएम, बागीदौरा में 69, जगपुरा में 40, लोहारिया में 27, बांसवाड़ा 22 केसरपुरा 12, भुगंडा 10, गढ़ी 40 एमएम, अरथूना 40, कुशलगढ़ 45 और शेरगढ़ में 60 एमएम बारिश दर्ज की है। माही डेम में आने लगा पानी बीते 24 घंटे में माही डेम में 1.449 टीएमसी पानी की आवक दर्ज की गई, जिससे अब डेम में कुल जलभराव 37.735 टीएमसी तक पहुंच चुका है। इसकी भराव क्षमता 77 टीएमसी है। जलस्तर 271.75 मीटर पहुंच चुका है। सुरवानिया बांध के 4 गेट खोले सुरवानिया बांध में तेज बारिश से पानी की आवक बढ़ी इसकी 4 गेट खोले गए हैं। बांध 62.50% तक भर चुका है। जलस्तर 149.95 मीटर पहुंचा है। फुल रिजर्व लेवल 151.02 मीटर है। शुक्रवार सुबह 9 बजे 10 में से 4 गेट 2-2 फीट तक खोला गया, 30.45 क्यूसेक की दर से पानी की निकासी की जा रही है। इसके साथ ही जिले का प्रसिद्ध सिंगपुरा झरना पहली बार जून में शुरू हुआ है। अब यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में जिले के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम 24-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उमस अभी बनी रहेगी।
Click here to
Read more