अलवर पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। चार में से एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। अन्य 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई। गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने घेरकर पकड़ा। कोतवाली थाने के SI शैलेन्द्र कुमार ने बताया- पिछले महीने थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक चोरी की बाइक लेकर फरार होने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भुट्टा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अलापुर, संजय पुत्र शिवलहरी निवासी नोगावा और सौकीन उर्फ महर पुत्र सन्नू खान निवासी दोहा शामिल हैं। चौथा आरोपी नाबालिग है, जिसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि भुट्टा और संजय के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
Click here to
Read more