बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने ऑपरेशन धरकर भर अभियान के तहत 13 सालों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हे। सवाई माधोपुर जिला पुलिस का 20 हजार रुपए का इनामी है। फिलहाल सिवाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए सवाई माधोपुर जिले की बामनवास थाने को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे से फरार चल रहे आरोपी राज मोहन कस्बा सिवाना में एक किराए के मकान में रह रहा है। मिली सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस ने देवंदी रोड स्थित संदिग्ध मकान पर पहुंचे। वहां पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने सर्तकता से उसे डिटेन कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान राज मोहन पुत्र मीठालाल निवासी बीचली पट्टी बामनवास जिला सवाई माधोपुर के रूप में हुई। 13 सालों से चल था फरार आरोपी राजमोहन के खिलाफ सवाई माधोपुर जिले के बामनवास थाने में दर्जज प्रताड़ना और हत्या के मामले दर्ज है। इस मामले में 13 सालों से फरारी काट रहा था। सिवाना इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए सवाई माधोपुर पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। सिवाना पुलिस ने आरोपी राजमोहन को आगे की जांच के लिए बामनवास पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
Click here to
Read more