दूनी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चार घंटे में ही दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि ओमप्रकाश मीणा निवासी टोकरावास ने शुक्रवार को जून को रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि रात 2 बजे बस स्टैंड दूनी पर बाइक खड़ी कर बाथरूम गया था। वापस आया तो बाइक नहीं मिली। वह चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। थानाधिकारी हेमन्त जनागल के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध मुकेश कुमार नाई (35) पुत्र लादू लाल नाई निवासी माताजी का मोहल्ला दूनी से पूछताछ की। उसने बताया कि उसने मनराज गुर्जर (30) पुत्र भंवर लाल निवासी भीलवास्या थाना दूनी के साथ मिलकर बाइक चोरी की और मनराज के घर छिपा दी। दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर बाइक बरामद की गई। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों से अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड लिया है। इस कार्रवाई में ASI बद्रीलाल, कॉन्स्टेबल हरिनारायण कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र और चालक कुलदीप शामिल रहे।
Click here to
Read more