आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बीते 11 दिन से चल रही रेजिडेंट की हड़ताल खत्म होने के बाद रेजिडेंट्स सोमवार को काम पर लौट आए हैं। सभी विभागों में इलाज से जुड़ी सेवाएं बहाल हो गई हैं। आरएनटी के एमबी, जनाना, टीबी, हिरणमगरी और चांदपोल सैटेलाइट हॉस्पिटलों में ओपीडी और आईपीडी जैसे सुविधाओं में मरीजों को राहत मिली है। बीते 11 दिन से मरीज परेशान हो रहे थे। उन्हें घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा था। वहीं रोज सैकड़ों ऑपरेशन टाले जा रहे थे। हड़ताल का सबसे ज्यादा असर, जनाना हॉस्पिटल लेबर रूम, आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर में हुआ। रिपोर्ट आने तक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध रेजिडेंट यूनियन के महासचिव डॉ. हितेष शर्मा ने बताया5 रविवार रात 8 बजे हड़ताल खत्म हो गई। सभी विभागों में सोमवार से रेजिडेंट्स ड्यूटी पर लौट आए हैं। हमारा उद्देश्य मरीजों को परेशानी में डालना नहीं था। बल्कि हमारे डॉक्टर साथी को न्याय दिलाना था। मृतक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट आने तक हम सभी रेजिडेंट विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। अगर रिपोर्ट आने पर दोषियों को सजा नहीं मिली तो हम फिर से कठोर निर्णय लेंगे। इन चार मुद्दों पर मिला आश्वासन
Click here to
Read more