राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय विशेष योग्यजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विशेष योग्यजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एडीएम व उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने कहा कि गत चुनावों में जिस प्रकार विशेष योग्यजनों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है हमारे प्रयास होने चाहिए कि भविष्य में भी होने वाले चुनावों में विशेष योग्यजन बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जिले का कोई विशेष योग्यजन मतदाता सूची में नाम जुड़ाने से वंचित न रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कई सुविधाएं जैसे व्हील चेयर, रैम्प, होम वोटिंग आदि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करें। साथ ही जो मतदान केन्द्र पर जाने में सक्षम न हों उन्हें होम वोटिंग की प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेंद्र सिंह, माय भारत से हनुमंत सिंह, जागृति सेवा संस्थान से ओमप्रकाश चरण, जिला पीडब्ल्यूडी आइकॉन जगदीश तेली, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह चुंडावत सहित सदस्य उपस्थित रहे।
Click here to
Read more