राजस्थान में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्राएं निकल रही हैं। उदयपुर में 400 साल पुराने जगदीश मंदिर से रथयात्रा शुरू हुई। भगवान जगन्नाथ 80 किलो चांदी से निर्मित रथ में विराजमान हुए। भगवान को 21 बंदूकों की सलामी दी गई। सबसे पहले मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रथ खींचा। परंपरागत वेशभूषा में श्रद्धालु नंगे पैर रथ खींच रहे हैं। नगर भ्रमण की शुरुआत से पहले भगवान को एक छोटे रथ में विराजमान कर मंदिर के अंदर ही परिक्रमा करवाई गई। इस दौरान मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य और नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी सांसद महिमा कुमारी भी मौजूद रहे। सीकर शहर में इस्कॉन की ओर से सातवीं जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है। विदेशी फूलों से सजे 24 फीट ऊंचे रथ में यात्रा रवाना हुई। सीकर में रथयात्रा पहली बार पुरी की तिथि पर निकली है। नीली थीम पर आधारित यात्रा में फतेहपुर का विशेष खाजा प्रसाद अर्पित किया गया। देखिए, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ीं PHOTOS... अजमेर में शाम 5:30 बजे नौसर घाटी स्थित जगदीश मंदिर से 800 किलो वजनी रथ पर यात्रा शुरू होगी। रथ को 25 सेवादार संभालेंगे और 200 मीटर लंबी रस्सियों से श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए खींचेंगे। जयपुर में गुप्त वृंदावन धाम की ओर से रथयात्रा में अहमदाबाद में निर्मित विशेष हाइड्रोलिक रथ का उपयोग किया जाएगा। यात्रा जयपुर होटल से शुरू होकर रामनिवास बाग स्थित शिव सत्संग भवन तक जाएगी। एक दिन पहले 500 साल पुरानी परंपरा के अनुसार गुंडिचा मंदिर की विशेष साफ-सफाई की गई। भीलवाड़ा में 23वीं रथयात्रा शास्त्रीनगर से हरिसेवा धाम तक जाएगी। जनप्रतिनिधियों की ओर से रथ खींचकर यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
Click here to
Read more