राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान के तहत राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। प्रभारी सागर मावर 29 जून को सुबह 10 बजे लक्ष्मणगढ़ में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कांग्रेस अलवर के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के विधायक मांगेलाल मीना भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों और गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में ब्लॉक के सभी पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि, विभाग और प्रकोष्ठ के अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। सागर मावर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर उन्होंने ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर की कार्यकारिणी का काम पूरा कर लिया है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट पीसीसी को सौंप दी गई है। अब उनका फोकस बूथ लेवल एजेंट (BLA) और बूथ स्तर की तैयारियों पर है।
Click here to
Read more