जयपुर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं की ऑनलाइन क्लास के दौरान दो स्टूडेंट ने अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं, दोनों ने छात्राओं का नाम लेकर भद्दे कमेंट किए और गालियां भी दी। मामला करधनी थाना क्षेत्र का 27 जून का है। छात्राओं के परिजनों ने दोनों स्टूडेंट के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज करवाया। इन स्टूडेंट्स की पूरी हरकत को दूसरे बच्चों के पेरेंट्स ने रिकॉर्ड भी कर लिया था। छात्राओं पर भद्दे कमेंट किए, अपना अश्लील वीडियो चलाया
करधनी थाना के SHO सवाई सिंह ने बताया- दोनों स्टूडेंट जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं में पढ़ते हैं। दोनों नाबालिग हैं। 27 जून को स्कूल की ओर से एक ऑनलाइन क्लास ली गई थी। इसके लिए स्कूल की ओर से जूम मीटिंग आईडी शेयर की गई थी। क्लास के सभी स्टूडेंट्स को क्लास जॉइन करने का समय दोपहर 12 बजे दिया गया था। तय समय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं का ग्रुप जूम मीटिंग के जरिए ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 12:10 बजे क्लास के ही दो स्टूडेंट ने अश्लीलता करना शुरू कर दिया। दोनों स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास से जुड़ी छात्राओं का नाम लेकर भद्दे कमेंट करने लगे। यही नहीं, खुद का अश्लील वीडियो भी ऑनलाइन चला दिया। ऑनलाइन क्लास में इन दो स्टूडेंट ने भद्दे शब्द बोलने के बाद गाली-गलौज भी की। परिजनों ने रिकॉर्ड की करतूत
ऑनलाइन क्लास में जुड़ी छात्राओं ने दोनों स्टूडेंट्स की करतूत के बारे में अपने परिजनों को बताया। ऑनलाइन क्लास में चल रही अश्लीलता की परिजनों ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग की। गुस्साए परिजनों ने स्कूल में दोनों आरोपी स्टूडेंट्स की शिकायत की। इसके बाद कई छात्राओं के परिजनों ने करधनी थाने पहुंचकर दोनों स्टूडेंट्स की शिकायत दी। आरोपी स्टूडेंट्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो को पुलिस को सौंपा। एसीपी (झोटवाड़ा) सुरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया- शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत करधनी थाना में FIR दर्ज की गई है। मामले में जांच की जा रही है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Click here to
Read more