राजस्थान में मानसून मेहरबान है। शुक्रवार सुबह से जयपुर, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा समेत कई इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। सीकर के सांवली चौराहे पर जल जमाव से बीकानेर नेशनल हाईवे पर करीब 2 किमी. लंबा जाम लग गया। जैसलमेर में तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। यहां जवाहिर हॉस्पिटल के परिसर में पानी भर गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पाली में दोपहर में बारिश हुई। जालोर में रिमझिम बरसात हुई। बिजली गिरने से बूंदी में महिला, सिरोही में बच्चे और डूंगरपुर में युवक की मौत हो गई। डूंगरपुर में गड्ढे में गिरने से एक बच्ची की जान चली गई। टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। आज सुबह 6 बजे बांध का जलस्तर 2 सेमी बढ़कर गेज 312.57 RL मीटर हो गया है। बांसवाड़ा में सुरवानिया बांध के 4 गेट खोल दिए गए। वहीं दानपुर में 50 फीट ऊंचा सिंगपुरा झरना पहली बार जून में बहने लगा। बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय दाे युवक बाइक समेत बह गए। एक युवक तो जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गया, लेकिन उसका साथी बह गया। एसडीआरएफ, पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देखिए, प्रदेश में बारिश से जुड़ी PHOTOS...
Click here to
Read more