Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    citynews

    डूंगरपुर में 24 घंटे में 2 इंच बारिश:प्राचीन श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भरा 4 फीट पानी, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

    1 week ago

    डूंगरपुर में रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है। गुरुवार रात को जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। वेंजा में सबसे अधिक पौने 4 इंच बरसात हुई है। वहीं सागवाड़ा में भी 4 इंच बरसात हुई है। बारिश की वजह से कई जगहों पर नदी-नालों में पानी की आवक हुई है। वहीं खेत भी पानी से लबालब हो गए हैं। शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बरसात का दौर चल रहा है। भीलूड़ा में स्थित प्राचीन श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार रात के समय बारिश के दौरान 4 फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को डूंगरपुर जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सुबह दिन खुलने के साथ ही आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे और बारिश से दिन की शुरुआत हुई। सुबह के समय हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। बारिश के बाद कई जगहों पर खेतों में पानी भर गया है। वहीं वेंजा, सागवाड़ा और धंबोला क्षेत्र में हुई भारी बारिश से नदी नालों में भी पानी की आवक हुई। बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट के चलते भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। जिले में गुरुवार रात के समय डूंगरपुर शहर समेत सागवाड़ा, धम्बोला और वेंजा में मूसलाधार बरसात हुई। सागवाड़ा में सड़कों पर नदी की तरह पानी बहने लगा। कई खाली जगहों और सड़कों पर भी पानी भर गया। गामड़ी अहाड़ा क्षेत्र में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। जिला कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर जिले में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में वेंजा में सबसे ज्यादा 106 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सागवाड़ा में 99 एमएमए, धम्बोला में 80 एमएम बारिश हुई है, जबकि आसपुर में 61 एमएम, सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 48 एमएम, डूंगरपुर में 37 एमएम, चिखली में 36 एमएम, दोवड़ा में 24 एमएम, गलियाकोट में 55 एमएम, गणेशपुर में 44 एमएम, कनबा में 30 एमएम, सावला में 22 एमएम बारिश हुई है। बारिश के बाद अब किसान खेतों में जुट गए हैं। गामड़ी-अहाड़ा में पानी की निकासी नहीं, दुकानों में घुसा पानी गामड़ी-अहाड़ा में गुरुवार शाम हुई बरसात ने दुकानदारों के हालात खराब कर दिए। तेज बरसात और पानी की निकासी नहीं होने से रातापानी रोड सर्किल से लेकर स्कूल गेट तक की दुकानों में पानी घुस गया। गांव में नाली की निकासी नहीं होने से ये समस्या आ रही है। इस मामले में पूर्व में ग्राम पंचायत को व्यापारियों ने अवगत कराया था। वहीं कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कलेक्टर से जाकर मिले थे। थाना-मेवाड़ा रोड निर्माण के दौरान नालियों को ठीक से नहीं बनाने और बाद में बाजार मार्ग में नाली पूरी तरह अवरुद्ध होने से अब गांव और बाजार का यह भाग व्यापारियों और ग्रामीणों के लिए मानसून में मुश्किलों से भरा हो गया है। 12 साल पहले थाना मेवाड़ा रोड निर्माण के दौरान नाली निर्माण में तकनीकी नियमों का ध्यान नहीं रखने के कारण भी ये हालात खराब हुए हैं। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा प्लेटफार्म के निर्माण से पानी निकासी नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी ओर अब ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि जिला प्रशासन से तत्कालीन ठेकेदार की गलती को सुधारने की मांग कर रहे हैं। आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के कौड़ियांगुण गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान नीतीश (24) पुत्र मनसा खोटिया की मौत हो गई। किसान खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली खेतों में काम कर रहे नीतीश पर गिरी। हादसे में नीतीश बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर पिता मनसा दौड़कर खेत में पहुंचे तो उनके बेटे नीतीश की तब तक मौत हो चुकी थी। मनसा ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंचे। परिजन शव को लेकर डूंगरपुर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी करवाई। साथ ही शव परिजनों को सौंप दिया। भीलूड़ा श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पानी भरा भीलूड़ा में स्थित प्राचीन श्रीशांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार रात के समय बारिश के दौरान 4 फीट तक पानी भर गया। घुटनों से ऊपर तक पानी भरने से मंदिर में आने जाने के लिए भी परेशानी हुई। हालांकि मंदिर का मुख्य भाग ऊंचा होने से वहां तक पानी नहीं पहुंच सका। इसके बाद मंदिर में फंसे श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे बाहर निकाला। वहीं मंदिर परिसर में जलभराव के बाद लोगों ने इसकी सूचना कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम बाबूलाल जाट और विकास अधिकारी भरतलाल कलाल को मौके पर भेजा। लोगों ने कहा कि हर बार बारिश में मंदिर में जलभराव की समस्या रहती है। जैन समाज भीलूड़ा के अध्यक्ष अरविंद जैन, अशोक टूकावत, धर्मेन्द्र भटेवरा, ललित जैन, हितेश शाह, मनोज भरडा, संदीप जैन, सुभाष शाह, कमलेश शाह, अमित टूकावत, जैनित भरडा, अजितेश भरडा सहित कई लोगों ने पानी निकासी को लेकर पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    सिरोही में नाबालिग के साथ रेप का प्रयास:खींचकर घने जंगल में ले गया आरोपी, चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
    Next Article
    पॉक्सो केस में महंत सरजूदास बरी:ढाई साल बाद मिला न्याय, बोले-सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment