Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    citynews

    AI से पिता के साथ बनाया छात्रा का अश्लील वीडियो:पीड़िता और उसकी मां को रेप की धमकी, 2-2 सिम कार्ड यूज कर रहे थे आरोपी

    1 week ago

    जयपुर में स्कूली छात्रा और उसके पिता का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अश्लील वीडियो बनाने का केस सामने आया है। दो आरोपियों में एक स्कूल व दूसरा कॉलेज स्टूडेंट है। आरोपी छात्रा और उसकी मां का रेप करने की भी धमकी दे रहे थे। फेक अकाउंट बनाकर स्टूडेंट को लगातार धमका रहे थे। बेटी को तनाव में देखकर मां ने उसका मोबाइल चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग है। उसकी मनोवैज्ञानिक स्थिति देखते हुए कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरा बालिग आरोपी जेल में है। सबसे पहले जानिए- क्या है पूरा मामला जयपुर शहर का पॉश इलाका मानसरोवर। यहां के शिप्रा पथ थाने में 19 अप्रैल 2025 को एक महिला पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराती है। एफआईआर में महिला ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं की स्टूडेंट है। मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसकी दोस्ती आरोपी लड़कों से हुई। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी और वॉट्सऐप नंबर आपस में शेयर किए। लड़कों ने छात्रा को कई इंस्टाग्राम ग्रुप में ऐड कर लिया। वे सभी ऑनलाइन चैट करने लगे। लाइव चैट के दौरान जम्मू–कश्मीर की एक लड़की से लड़के की कहासुनी हो गई। जिस पर पीड़ित ने लड़की का पक्ष लेते हुए लड़के को तमीज से बात करने की नसीहत दी। रेप की धमकी देकर मांगे अश्लील फोटो-वीडियो इस पर लड़के ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 16 अप्रैल को लड़की से लाइव चैटिंग के दौरान गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। लड़के ने वॉट्सऐप नंबर पर अश्लील मैसेज भी भेजे। लड़के ने लड़की काे रेप करने की धमकी दी और उससे अश्लील फोटो व वीडियो मांगे। लड़के और उसके साथियों ने पीड़ित छात्रा की मां से भी रेप की भी धमकी दी। इससे छात्रा डिप्रेशन में आ गई। उसने स्कूल व कोचिंग जाना भी बंद कर दिया। पीड़ित ने इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक किया तो दूसरे अकाउंट से मैसेज आना शुरू हो गए। पीड़िता को तनाव में देखकर उसकी मां ने कई बार पूछा, लेकिन छात्रा ने जवाब नहीं दिया। जब मां ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। एआई से छात्र ने बनाया अश्लील वीडियो आरोपियों ने इंस्टाग्राम से छात्रा के फोटो चोरी कर उसके पिता के साथ एआई से उसके अश्लील वीडियो बनाए। इन्हीं के जरिए वे स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने लगे। छात्र ने इसे अपने इंस्टाग्राम रील पर शेयर करते हुए पीड़िता और उसके पिता को टैग करते हुए लिखा कि इस व्यक्ति ने इस लड़की के साथ रेप किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को ये वीडियो और छात्रों द्वारा भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज भी दिखाए। आरोपी अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर छात्रा को परेशान कर रहे थे। दो-दो सिमकार्ड यूज कर रहे थे आरोपी शिप्रापथ थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से आरोपियों की आईडी ली और मेटा कंपनी को ईमेल कर डेटा मांगा। इस केस में 4 इंस्टाग्राम आईडी अलग-अलग जगहों से यूज हो रही थी। ये सभी फर्जी नाम से बनाई गई थी। साइबर व टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियाें के वेरिफाई मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी मिल गए। पुलिस ने आईपी एड्रेस के आधार पर जांच की तो सामने आया कि ये नंबर दिल्ली, पंजाब व गुजरात में एक्टिव थे। राजस्थान से मिला गुजरात का सुराग मोबाइल नंबर के दस्तावेजों के आधार पर पुलिस टीम पहले जालोर पहुंची। वहां से पुलिस को आरोपी के परिवार के गुजरात के वापी में रहने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने छात्र के मोबाइल नंबर डिटेल निकलवाई। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग छात्र को गुजरात से 18 मई को पकड़ लिया। उसकी 3 जून को पॉक्सो कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। नाबालिग छात्र दो सिमकार्ड काम में ले रहा था। जिनसे उसने अलग–अलग इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थी। पुलिस ने आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा दिया। पिछले साल 10वीं में आए थे 90% नाबालिग छात्र के पिता गुजरात में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उनके दो बेटे हैं। छात्र के पिता ने बताया कि पिछले साल 10वीं के एग्जाम में वह 90 प्रतिशत अंक लाया था। इस बार उसके केवल 50 प्रतिशत अंक आए हैं। वह दिन भर मोबाइल में लगा रहता था। यही हाल 20 वर्षीय वंश राणा का भी है। वह ग्रेजुएशन कर रहा है, लेकिन मोबाइल की लत के कारण वह भी पढ़ाई में कमजोर हुआ है। उसे पुलिस ने 7 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वो जेल में है। वंश की 26 जून को भी कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। कोर्ट ने खारिज की जमानत, दिए सख्त निर्देश पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग छात्र ने ही 10वीं की छात्रा के नाम से आपत्तिजनक ग्रुप बनाया और उसमें अश्लील मैसेज व फोटो भेजे। वहीं आरोपी वंश राणा ने इसे अपने अकाउंट से शेयर किया। कोर्ट ने अपने आदेश में दोनों की जमानत खारिज कर दी। पॉक्सो कोर्ट के जज तिरुपति कुमार गुप्ता ने अपने फैसले में लिखा कि नाबालिग को जमानत पर नहीं छोड़ा जा सकता। इससे उसका नैतिक व मनोवैज्ञानिक विकास खतरे में पड़ेगा। आरोपी रिमांड होम में रहेगा तो उसे सरकार द्वारा नियुक्त मनोवैज्ञानिक काउंसलर्स का नियमित इलाज मिलेगा। वहीं आरोपी को जमानत देने पर पीड़िता के मन मस्तिष्क पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा और न्याय का उद्देश्य भी विफल होगा। ऐसे में कोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी। .... राजस्थान में रेप-ब्लैकमेल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... युवती ने वीडियो बनाया, फिर फंदे से लटकी:लाइब्रेरी संचालक पर एक साल से परेशान करने का आरोप, पिता बोले- रेप भी किया था डीग जिले में एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया था। इसमें उसने एक लाइब्रेरी संचालक को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। पूरी खबर पढ़िए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    उत्तराखंड बस हादसे में राजस्थान के वकील की भी मौत:उदयपुर के 4 लोग लापता; टूर गाइड ने स्टेटस लगाया था-हम दुनिया का मोह छोड़ चुके
    Next Article
    गोविंद देवजी मंदिर में चांदी के रथ पर विराजे भगवान:मंगला झांकी के बाद मंदिर परिसर में लगाई परिक्रमा, पांच प्रकार की दालों का लगा भोग

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment